हाल में 6 तरह के प्रोटोकॉल का उल्लघंन हुआ: रिपोर्ट --Six types of protocol breach happened in recent past: Reports

हाल में 6 तरह के प्रोटोकॉल का उल्लघंन हुआ: रिपोर्ट

हाल में 6 तरह के प्रोटोकॉल का उल्लघंन हुआ: रिपोर्ट मेलबर्न : कप्तान माइकल क्लार्क पहले ही कह चुके हैं कि चार क्रिकेटरों को प्रेजेंटेशन नहीं देने के कारण बाहर किया जाना सिर्फ एकमात्र वजह नहीं है बल्कि इसके कई कारण है और अब हाल में आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की अनुशासहीनता के कुछ मामलों की रिपोर्ट आ रही हैं।

‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ में छपी खबर के अनुसार, ‘‘आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में कुछ मतभेद की जानकारियां मिल रही हैं, जिसमें कप्तान माइकल क्लार्क को टेस्ट स्टार खिलाड़ियों के वजन बढ़ने और ट्रेनिंग तथा टीम की बैठकों में देर से आने की समस्याओं का समाधान करने पर बाध्य होना पड़ रहा है। ’’ अखबार ने लिखा, ‘‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया के शीर्ष खिलाड़ियों पर लगे आरोप के संदर्भ में न्यूज लिमिटेड को आचार उल्लघंन के कई विस्तृत उदाहरण मिले हैं, जिसके कारण ही कल खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की घटना हुई। ’’ अनुशासनहीनता के छह कृत्य इस प्रकार हैं: ट्रेनिंग सत्र और टीम बैठकों के लिये देर से आना।

मेडिकल और फिजियोथेरपी के लिये पहले से लिये गये समय पर नहीं पहुंचना।

सोते रहना और टीम की बस को इंतजार कराना।

गलत यूनीफार्म पहनना।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के ‘हेल्थ एंड वैल बींग फार्म’ का लगातार पूरा नहीं कर पाना।

वजन का घटना-बढ़ना जिसमें कुछ खिलाड़ी मोटे हैं।

अखबार के अनुसार, ‘‘हालांकि इन खिलाड़ियों को बाहर करने का सही कारण नहीं पता है। लेकिन क्लार्क और आर्थर इन छोटे उल्लघंनो से काफी तंग आ गये थे और वे मानते हैं कि इससे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट का पेशेवर स्तर गिर रहा है।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 12, 2013, 21:36

comments powered by Disqus