Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 11:19

मास्को : विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद का ताल मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट में खराब फार्म लगातार जारी रहा जिन्हें छठे दौर में अमेरिका के हिकारू नकामूरा ने हराया। पिछले दौर में उन्हें विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने मात दी थी। अब नकामूरा से हारकर उनकी परेशानियां और बढ़ गई है।
इस हार के बाद आनंद विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर खिसक गए जो दो दशक में उनकी सबसे खराब रैंकिंग है।
इससे भी खराब स्थिति यह है कि दस खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में वह दो अंक लेकर संयुक्त आठवें स्थान पर है और सिर्फ तीन दौर बाकी हैं। नकामूरा छह मुकाबलों में 4.5 अंक लेकर शीर्ष पर हैं। उन्होंने पहले दौर में अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव से हारने के बाद शानदार वापसी की।
इजरायल के बोरिस गेलफेंड चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं। उनके बाद मामेदियारोव और कार्लसन हैं जिनके 3.5 अंक हैं। इटली के फेबियानो कारूआना और रूस के दमित्री आंद्रेइकिन उनसे आधा अंक पीछे हैं जबकि रूस के सर्जेइ कर्जाकिन 2.5 अंक लेकर सातवें स्थान पर हैं। आनंद, रूस के अलेक्जेंडर मोरोजेविच और ब्लादीमिर क्रामनिक आखिरी स्थान पर हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 20, 2013, 11:19