Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 19:38

धर्मशाला : भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह आज यहां स्थानीय क्रिकेटरों के जज्बे और प्रतिभा से प्रभावित दिखे और उन्होंने राज्य के विभिन्न हिस्सों में क्रिकेट की सुविधाएं शुरू करने में दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने कहा, राज्य के बच्चों में खेल को लेकर जिस तरह की रूचि है उससे मैं काफी रोमांचित हूं। बच्चों में बेजोड़ प्रतिभा और जज्बा देखकर मेरे मन में विचार आया है कि उन्हें उनका कौशल निखारने के लिए मंच मुहैया कराया जाए।
युवराज ने कहा, क्रिकेट प्रेमियों के लिए एचपीसीए ने राज्य में जो बेहतरीन बुनियादी ढांचा तैयार किया है उसे देखकर काफी संतुष्टि मिली। इस तरह के केंद्रों पर मैंने इतना अधिक खेला है कि अब मुझे लगता है कि राज्य में युवराज सिंह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित होते हुए देखना सपना सच होने के समान होगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवराज द्वारा दिखाई गई दिलचस्पी से वह बेहद खुश हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 19:38