Last Updated: Friday, October 5, 2012, 13:12

नई दिल्ली : इसे संयोग कहें या फिर घरेलू माहौल का असर, लेकिन यह सचाई है कि श्रीलंका में आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 में भाग लेने वाले भारत के सात में से पांच बल्लेबाजों ने राष्ट्रीय टीम की तुलना में आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी टीमों की तरफ से बेहतर प्रदर्शन किया है। इन बल्लेबाजों में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं।
वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर भी क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में भारत की तरफ से खेलते हुए आईपीएल की तरह बेहतर औसत या स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना पाए। सुरेश रैना और रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 विश्व कप और आईपीएल दोनों के साथ बराबर न्याय करने की कोशिश की है, लेकिन मामूली तौर पर ही सही भारत की तरफ से खेलते हुए उनका औसत और स्ट्राइक रेट आईपीएल की तुलना में कम है। भारत को टी-20 विश्व कप में सुपर आठ से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था। यदि कुछ भारतीय बल्लेबाज नहीं चले तो गेंदबाज भी अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरे नहीं उतरे।
यह अलग बात है कि टीम में शामिल अधिकतर गेंदबाजों का भारत और आईपीएल दोनों की तरफ से रिकार्ड लगभग एक जैसा ही है। यदि औसत और स्ट्राइक रेट को लें तो कप्तान धोनी को ही लीजिए। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले धोनी ने 78 मैच में 37.12 की औसत और 136.44 के स्ट्राइक रेट से 1782 रन बनाए हैं, जिसमें नौ अर्धशतक शामिल हैं। धोनी ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 38 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 652 रन दर्ज हैं। उनका औसत 31.08 और स्ट्राइक रेट 111.07 है। भारतीय कप्तान अभी तक इस प्रारूप में पचासा नहीं लगा पाए हैं।
भारत की सलामी जोड़ी सहवाग और गंभीर की स्थिति भी कप्तान धोनी जैसी ही है। कोलकाता नाइटराइडर्स को इस साल खिताब दिलाने वाले गंभीर ने आईपीएल के 72 मैच में 2065 रन बनाए हैं तथा उनका औसत 33.30 और स्ट्राइक रेट 128.90 है। दूसरी तरफ भारत की तरफ से उन्होंने 33 मैच में 27.83 की औसत और 121.36 की स्ट्राइक रेट से 835 रन बनाए हैं। सहवाग ने धोनी और गंभीर की तुलना में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कम टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने आईपीएल में 66 मैच खेले हैं, जिसमें 30.30 की औसत और 167.31 के स्ट्राइक रेट से 1879 रन बनाए हैं।
भारत की तरफ से 19 मैच में वह हालांकि 21.88 की औसत और 145.38 की स्ट्राइक रेट से 394 रन ही बना पाए हैं।
रैना और रोहित का आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय टी-20 का औसत लगभग समान है। रैना ने आईपीएल में 33.64 की औसत से सर्वाधिक 2254 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 139.39 है। भारत की तरफ से उन्होंने 33.39 की औसत से 768 रन अपने नाम लिखवाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 136.17 है।
रोहित ने आईपीएल में 31.34 जबकि भारत के लिए 31.31 की औसत से रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट क्रमश: 129.16 और 127.38 है। कोहली और युवराज जरूर अपवाद हैं, जिन्होंने भारत की तरफ से खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है। कोहली ने आईपीएल में 77 मैच में 28.25 की औसत से 1639 रन बनाये हैं लेकिन भारत के लिए उनका औसत 38.58 है। इसी तरह आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 119.28 जबकि भारत की तरफ से 129.32 है।
इरफान पठान ने आईपीएल में 23.82 और भारत के लिए 24.57 की औसत से रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट क्रमश: 128.31 और 119.44 है। गेंदबाजी में उनका भारत की तरफ से रिकार्ड 22.07 औसत (आईपीएल) 29.92 से बेहतर है। जहीर खान, हरभजन सिंह, लक्ष्मीपति बालाजी, पीयूष चावला और अशोक डिंडा ने भी भारत की तरफ से खेलते हुए आईपीएल की तुलना में अच्छा औसत निकाला है। आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जरूर अपवाद हैं। उन्होंने आईपीएल में 24.83 की औसत से 48 विकेट लिए हैं, जबकि भारत की तरफ से 15 मैच में 35.91 की औसत से 12 विकेट हासिल किए हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 11:31