हैडिन ने बनाया एक सीरीज में सर्वाधिक कैच लेने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

हैडिन ने बनाया एक सीरीज में सर्वाधिक कैच लेने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

लंदन : ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने इंग्लैंड के खिलाफ कल यहां ओवल में समाप्त हुई एशेज सीरीज में 29 कैच लेकर एक सीरीज में सर्वाधिक शिकार करने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। हैडिन ने हमवतन रोडने मार्श का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 1982-83 में इंग्लैंड के खिलाफ ही अपनी सरजमीं पर एशेज सीरीज में 28 कैच लेकर सीरीज में सर्वाधिक शिकार का रिकॉर्ड बनाया था।

मार्श का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए हैडिन को पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में चार शिकार की दरकार थी। उन्होंने कल इंग्लैंड की पहली पारी में तीन कैच लेकर मार्श के रिकॉर्ड की बराबरी की। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने हालांकि अपनी दूसरी पारी समाप्त घोषित करके इंग्लैंड को कल दूसरी पारी खेलने का मौका दिया। हैडिन ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जो रूट का कैच लेकर मार्श का रिकॉर्ड तोड़ा।

उन्होंने इससे पहले जेम्स एंडरसन का कैच लेकर उनके रिकॉर्ड की बराबरी की थी। इन दोनों के बाद इंग्लैंड के जैक रसेल और ऑस्ट्रेलिया के इयान हीली का नंबर आता है जिनके नाम पर एक सीरीज में 27 - 27 शिकार दर्ज हैं। रसेल ने 1995-96 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 25 कैच और दो स्टंप आउट किये थे जबकि हीली ने 1997 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यही कारनामा दोहराया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 26, 2013, 17:07

comments powered by Disqus