Last Updated: Friday, March 1, 2013, 18:44

हैदराबाद : आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ यहां शुरू होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट में स्पिन गेंदबाजी फिर से अहम भूमिका निभायेगी।
लेकिन उन्होंने यह बात स्पष्ट नहीं की कि वह मैच में एक अतिरिक्त स्पिनर या एक तेज गेंदबाज के साथ मैदान में उतरेंगे।
क्लार्क को लगता है कि उप्पल स्टेडियम की पिच लगभग चेपक की पिच के समान ही है, जिसमें उन्हें आठ विकेट से पराजय का मुंह देखना पड़ा था।
क्लार्क ने दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर पत्रकारों ने कहा,‘विकेट को देखते हुए चेन्नई की और इस पिच में काफी समानतायें हैं। ऐसा लगता है कि पिच काफी पहले ही तैयार कर ली गयी थी। यह काफी सूखी होने वाली है और निश्चित रूप से स्पिन फिर से इस मैच में अहम भूमिका अदा करेगी। इसमें उछाल कम ज्यादा होता रहेगा। मुझे बहुत हैरानी होगी, अगर भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ मैदान में नहीं उतरेगी।’
चेन्नई में क्लार्क का अपनी मजबूती के हिसाब वाली टीम के साथ खेलने का फैसला उन पर उलटा पड़ गया था, शायद यही कारण है कि न्यू साउथ वेल्स के इस खिलाड़ी ने अपनी रणनीति का खुलासा नहीं करना ही मुनासिब समझा। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 1, 2013, 18:44