हॉकी: अंतिम पूल मैच जीतना चाहेगा भारत - Zee News हिंदी

हॉकी: अंतिम पूल मैच जीतना चाहेगा भारत

नई दिल्ली:  भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच माइकल नॉब्स ने गुरुवार को कहा कि हीरो एफआईएच रोड टू लंदन टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार को पोलैंड के साथ खेले जाने वाले अपने अंतिम पूल मैच में उनकी टीम जीत के लिए खेलेगी। भारत ने नेशनल स्टेडियम में जारी इस टूर्नामेंट के चार मैचों से 12 अंक अर्जित किए हैं और वह फाइनल में स्थान पक्का कर चुका है। भारत ने चार मैचों में 32 गोल किए हैं और 6 गोल खाए हैं। उसके पास 26 गोलों का अंतर है। पोलैंड और फ्रांस के नौ-नौ अंक हैं।

 

फाइनल में भारत का सामना कनाडा से भी हो सकता है। अगर कनाडा फ्रांस को हरा देता है और भारत पोलैंड को पटखनी दे देता हो तो फिर गोल अंतर के लिहाज से कनाडा फाइनल में स्थान बना सकता है। वह गोल अंतर के लिहाज से फ्रांस और पोलैंड से आगे है।

 

यह पूछे जाने पर कि क्या कनाडा को फाइनल में पहुंचने से रोकने के लिए भारत पोलैंड से ड्रॉ खेलने की तैयारी में है, नॉब्स ने कहा, हम ओलम्पिक के लिए तैयारी कर रहे हैं और इस लिहाज से हमें हर टीम के साथ खेलना है। हम पोलैंड के खिलाफ जीत के लिए खेलेंगे। विजय ही हमारा सर्वोपरि लक्ष्य है। इसके अलावा हम इस मैच में कुछ प्रयोग भी करेंगे।

 

नॉब्स ने कहा कि शुक्रवार को पोलैंड के खिलाफ कप्तान और गोलकीपर भरत छेत्री तथा पी. श्रीजेश को बारी-बारी से मौका मिल सकता है क्योंकि भारतीय गोलकीपरों की अब तक असल परीक्षा नहीं हुई है।

 

नॉब्स ने कहा, मैं भरत और श्रीजेश को पोलैंड के खिलाफ आधा-आधा समय गोलपोस्ट की रक्षा के लिए दूंगा। हम चाहते हैं कि हमारे गोलकीपर हर लिहाज से तैयार रहें। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में स्थानापन्न खिलाड़ियों ने हमेशा हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।

 

पोलैंड ने सिडनी ओलम्पिक में भारत को 1-1 की बराबरी पर रोका था और इस कारण उसे काफी नुकसान हुआ था। नॉब्स ने कहा कि खिलाड़ियों के दिमाग में उस मैच का हिसाब बराबर करने का इरादा नहीं है।

 

कोच ने कहा,  वह इतिहास है। मैं नहीं समझता कि हमारे खिलाड़ी 12 साल पहले की घटना को लेकर ज्यादा सोच रहे होंगे। इस टीम की एक अच्छी बात यह है कि यह इतिहास में नहीं जीती। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 24, 2012, 09:13

comments powered by Disqus