Last Updated: Sunday, December 11, 2011, 12:26
आकलैंड : ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा कायम रखते हुए शनिवार एडी ओकेंडन के विवादास्पद गोल की मदद से स्पेन को 1-0 से हराकर लगातार चौथी बार चैम्पियन्स ट्राफी हॉकी का खिताब जीत लिया।
गत विश्व चैम्पियन टीम खिताबी मुकाबले में प्रबल दावेदार के रूप में उतरी थी लेकिन स्पेन ने उसे संघर्ष के लिए मजबूर दिया। लंदन ओलंपिक 2012 से पहले की सबसे बड़ी हॉकी प्रतियोगिता में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर अपना वर्चस्व साबित किया। ऑस्ट्रेलिया का यह 12वां चैम्पियन्स ट्राफी खिताब है।
फाइनल मुकाबला आकलैंड में तेज हवाओं के बीच खेला गया और 59वें मिनट में दागा ओकेंडन का एकमात्र गोल निर्णायक साबित हुआ। स्पेन विरोध करते हुए कहा कि यह गोल लियाम डि यंग के खतरनाक उंचे पास पर हुआ है और इसे अस्वीकृत कर दिया जाए लेकिन कोरियाई अंपायर किम लांग लेई ने उनकी अपील ठुकराते हुए ऑस्ट्रेलिया को गोल दे दिया जो निर्णायक साबित हुआ।
स्पेन ने इसके बराबरी का गोल दागने की भरसक कोशिश की लेकिन ऑस्ट्रेलिया के डिफेंडरों ने उसके सभी हमलों को नाकाम कर दिया। दूसरी तरफ आठ देशों के इस टूर्नामेंट के तीसरे स्थान के प्ले आफ में हालैंड ने मेजबान न्यूजीलैंड को 5-3 से हराया। हालैंड ने पांचवें मिनट में जिरोन हट्र्जबर्गर के गोल की मदद से बढ़त बनाने के बाद पूरे मैच के दौरान बढ़त बनाकर रखी। न्यूजीलैंड हालांकि हर बार बराबरी हासिल कर ली और जब मैच खत्म होने में सिर्फ तीन मिनट का समय बचा था तब स्कोर 3-3 से बराबर था।
बाब डि वोड और बिली बेकर ने इसके बाद हालैंड की ओर से दो और गोल दागकर टीम को 5-3 से बढ़त दिलाई। इससे पहले पाकिस्तान ने दक्षिण कोरिया को 5-4 से हराकर सातवां जबकि जर्मनी ने ब्रिटेन को 1-0 से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया।
First Published: Sunday, December 11, 2011, 17:56