Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 08:26
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट से नाता तोड़ने के तीन दिन बाद सहारा समूह ने भारतीय हाकी के साथ नया प्रायोजन करार कर लिया है जिसके तहत अगले पांच साल तक यह कारपोरेट समूह राष्ट्रीय हाकी टीमों का प्रायोजक रहेगा।
करार से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि यह करार 2017 तक के लिए किया गया है जिसके तहत भारत की जूनियर और सीनियर टीमों का प्रायोजन शामिल होगा। उन्होंने वित्तीय ब्यौरा देने से इनकार करते हुए कहा, ‘आंकड़ों का खुलासा फिलहाल नहीं किया जा सकता लेकिन यह पिछले रकम करार से दुगुने से अधिक होगी। करार पांच साल के लिए किया गया है और इसमें भारत की सीनियर पुरुष, महिला और जूनियर टीमें आएंगी।’ इसकी औपचारिक घोषणा अगले कुछ दिन में कर दी जाएगी।
सहारा और भारतीय हाकी का करार 2011 में ही खत्म हो गया था जिसके बाद छह महीने की अतिरिक्त अवधि भी 14 जनवरी को खत्म हो गई थी। तभी से लगातार अटकलों का बाजार गर्म था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 14:18