Last Updated: Saturday, February 18, 2012, 17:06
नई दिल्ली : प्रबल दावेदार भारतीय टीम ने अपनी साख के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर को आज 15-1 से रौंदकर ओलंपिक क्वालीफायर में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। पिछले साल लगा पांच मैचों का प्रतिबंध खत्म करने के बाद पहला मैच खेल रहे चांडी ने बेहतरीन फार्म का प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत के सूत्रधार की भूमिका निभाई।
चार साल पहले बीजिंग ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने से चूकी भारतीय टीम के लिए लंदन ओलंपिक का टिकट कटाने का यह आखिरी मौका है और माइकल नोब्स की टीम ने अपेक्षा के अनुरूप खेलते हुए सिंगापुर की युवा टीम को नाकों चने चबवा दिये। महज ढाई सप्ताह पहले अमेरिका की जगह टूर्नामेंट में शामिल की गई 41वीं रैंकिंग वाली सिंगापुर टीम पूरे मैच में महज मूकदर्शक नजर आई।
भारत के लिये शिवेंद्र सिंह (18वां और 30वां मिनट), गुरविंदर सिंह चांडी (10वां, 21वां, 40वां), सरदार सिंह (11वां मिनट), दानिश मुज्तबा (25वां, 52वां), तुषार खांडेकर (42वां), संदीप सिंह (47वां मिनट), एस के उथप्पा (48वां मिनट), युवराज वाल्मीकि (53वां), एस वी सुनील (54वां और 57वां मिनट) और बीरेंद्र लाकड़ा (70वां) ने गोल किये।
मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए मैच में भारतीयों ने पहले हाफ में भारत ने छह गोल दागे। युवराज वाल्मीकि को छोड़कर भारतीय फारवर्ड पंक्ति ने बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन करते हुए उम्दा खेल दिखाया। दूसरे हाफ में सिंगापुर ने 40वें मिनट में पहली बार भारतीय गोल पर संजीदा हमला बोलते हुए पहला गोल दागा। भारतीय डिफेंस की कमजोरी का फायदा उठाते हुए अब्दुल लतीफ एनरिक ने यह गोल किया। इसी मिनट में भारत ने जवाबी हमला बोला और चांडी ने गोल किया।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, February 19, 2012, 08:41