Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 20:00
लुसाने (स्विट्जरलैंड) : भारत उन पांच देशों में शामिल है जिसने 2018 के हॉकी विश्व कप की मेजबानी के लिये अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के सामने अपनी पेशकश रखी है। एफआईएच ने कहा कि उसे पांच देशों की तरफ से सात उच्च स्तर की पेशकश मिली हैं। इनमें से सभी ने एक साथ होने वाले पुरूष और महिला विश्व कप की मेजबानी का दावा पेश किया है। एफआईएच के बयान के अनुसार पुरूष विश्व कप की मेजबानी के लिये चार आधिकारिक प्रस्ताव जबकि महिला टूर्नामेंट के लिये तीन प्रस्ताव मिले हैं।
बयान में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, मलेशिया और न्यूजीलैंड सभी ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिये मजबूत दावेदारी पेश की है। एफआईएच ने बोली पेश करने के लिये 31 अगस्त की समयसीमा तय की थी। पहले छह देशों ने मेजबानी में दिलचस्पी दिखायी थी लेकिन पांच देशों ने ही प्रस्ताव भेजे। अब इनमें से प्रत्येक प्रस्ताव का विस्तृत मूल्यांकन किया जाएगा। इसके बाद चर्चा होगी और प्रत्येक देश के स्थलों का दौरा किया जाएगा। अंतिम फैसला स्विट्जरलैंड के लुसाने में एफआईएच कार्यकारी बोर्ड की बैठक में किया जाएगा।
मेजबानी हासिल करने वाले देश की घोषणा सात नवंबर को की जाएगी। भारत ने आखिरी बार 2010 में नयी दिल्ली में विश्व कप की मेजबानी की थी। पुरूष और महिला विश्व कप 2018 में कुल 16 टीमें भाग लेंगी। अगले साल हेग में होने वाले विश्व कप में पुरूष और महिला दोनों वर्गों में 12 . 12 टीमें शिरकत करेंगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 20:00