हॉकी विश्व लीग के लिए दर्शक टिकट जारी

हॉकी विश्व लीग के लिए दर्शक टिकट जारी

नई दिल्ली : हॉकी विश्व लीग राउंड दो के लिए टिकट आज जारी कर दिए गए और यह मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम के टिकट काउंटर पर उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा 18 से 24 फरवरी के बीच होने वाले हॉकी विश्व लीग के आधिकारिक ऑनलाइन टिकट भागीदार टिकटजेनी की वेबसाइट से भी टिकट हासिल किए जा सकते हैं। राजधानी के 20 मोबाइल स्टोरों से भी टिकट खरीदे जा सकते हैं। यह टूर्नामेंट एफआईएच विश्व कप 2014 के लिए क्वालीफाईंग लीग भी है जिसमें 12 टीमें भाग ले रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 14, 2013, 18:24

comments powered by Disqus