Last Updated: Monday, September 3, 2012, 15:12

ज़ी न्यूज ब्यूरो
बेंगलुरु : एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को भारत जीत के लिए 261 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खबर लिखे जाने तक 158 रन पर चार विकेट गवां चुका है। भारत के प्रमुख बल्लेबाज सहवाग (38), गंभीर (34), सचिन (27) और पुजारा ने 48 रन बनाए। कोहली और रैना बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इससे पहले कीवी टीम दूसरी पारी में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
पहली पारी में 365 रन बनाने वाली न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 232 रन बनाए थे।
कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज जीतन पटेल (10) और ट्रेंट बोल्ट (शून्य) ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत की। पटेल अपनी कल की रन संख्या में 12 रन और जोड़कर 22 रन के निजी योग पर जहीर खान की गेंद पर विकेट कीपर महेंद्र सिंह धौनी को कैच थमा बैठे। बोल्ट चार रन पर नाबाद लौटे।
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए तीसरे दिन ब्रैंडन मैक्लम 23, मार्टिन गुपटिल सात, केन विलियमसन 13, कप्तान रॉस टेलर 35, डेनियल फ्लिन 31, जेम्स फ्रेंकलिन 41 और क्रूगर वान विक 31, डग ब्रेसवेल 22 और टिम साउदी दो रन बनाकर आउट हुए थे।
भारत की ओर से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने पांच जबकि प्रज्ञान ओझा और उमेश यादव ने दो-दो विकेट झटके। जहीर के खाते में एक विकेट गया।
इससे पहले, हैदराबाद टेस्ट में 12 विकेट लेकर भारत की जीत सुनिश्चित करने वाले अश्विन (5/69) ने कीवी बल्लेबाजों को गलती करने पर मजबूर किया, जिसका नतीजा हुआ कि कीवी टीम ने तीसरे दिन की समाप्ति तक 232 रनों पर नौ विकेट गंवा दिए। इस मैच में अभी दो दिन शेष हैं। इससे पहले, भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमट गई। इसमें विराट कोहली के 103 रन शामिल हैं। कोहली ने 10 टेस्ट में दूसरा शतक लगाया।
कीवी टीम की ओर से टिम साउदी ने 64 रन देकर सात विकेट लिए। यह टेस्ट मैचों में उनका पारी में श्रेष्ठ प्रदर्शन है। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए ब्रेंडन मैक्लम ने 23, मार्टिन गुपटिल ने सात, केन विलियमसन ने 13, कप्तान रॉस टेलर ने 35, डेनियल फ्लिन ने 31, जेम्स फ्रेंकलिन ने 41 और वान विक ने 31 रनों का योगदान दिया।
भारत की ओर से प्रज्ञान ओझा और उमेश यादव ने दो-दो सफलता हासिल की। टेलर ने अपनी 66 गेंदों की पारी के दौरान टेस्ट मैचोंे में 3000 रनों का आंकड़ा पार किया। भारत की ओर से कोहली (93) ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ तीसरे दिन के खेल की शुरुआत की। कोहली ने दिन की शुरुआत के साथ दो चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। कोहली ने 193 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्का लगाया।
कोहली ने कप्तान धौनी (62) के साथ 122 रनों की साझेदारी निभाई। धौनी को बाउल्ट ने आउट किया। धौनी की 94 गेंदोंे की पारी में आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं। जहीर खान सात रन बनाकर आउट हुए जबकि अश्विन ने 32 रनों की नाबाद और बेहद उपयोगी पारी खेली। अश्विन और यादव (4) ने अंतिम विकेट के लिए 33 रन जोड़े और भारत के घाटे को कम किया। भारत का अंतिम विकेट यादव के रूप में गिरा। इस तरह मेजबान टीम श्रृंखला में पहली पारी में पिछड़ी। कीवी टीम को पहली पारी के आधार पर 12 रनों की बढ़त मिली। कीवी टीम ने टेलर के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में 365 रन बनाए थे।
First Published: Monday, September 3, 2012, 10:06