16 छक्के लगाकर राइडर ने रिकार्ड बराबर की - Zee News हिंदी

16 छक्के लगाकर राइडर ने रिकार्ड बराबर की

ब्रिसबेन  : न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जेसी राइडर ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ 16 छक्के लगाकर पारी में सबसे ज्यादा छक्के के प्रथम श्रेणी क्रिकेट विश्व रिकार्ड की बराबरी की।

 

न्यूजीलैंड के इस बायें हाथ के बल्लेबाज ने ग्राहम नेपियर और एंड्रयू साइमंड्स के रिकार्ड की बराबरी की जिन्होंने इससे पहले प्रथम श्रेणी मैच में 16 छक्के लगाए थे। उन्होंने 137 गेंद में 175 रन बनाए जिससे न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 467 रन बनाए।

 

16 छक्कों के अलावा राइडर ने 11 चौके भी जमाए और 175 रन में से 140 रन केवल 27 शाट में जमाए। न्यूजीलैंड की टीम एक दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट गाबा में खेलेगी। (एजेंसी)

 

First Published: Sunday, November 27, 2011, 19:29

comments powered by Disqus