Last Updated: Monday, September 30, 2013, 13:41
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बारे में अपनी राय देने का मन बना लिया है। समझा जाता है कि बोर्ड सचिन से कहेगा कि वह अपना 200वां टेस्ट खेलने के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर दें।
एक प्रमुख समाचार पत्र के मुताबिक बोर्ड का मानना है कि सचिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं और बड़ी टीमों के खिलाफ उनका मौजूदा रिकॉर्ड औसत है।
समाचार पत्र के मुताबिक एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि बीसीसीआई का एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सचिन से उनके संन्यास के बारे में कहेगा क्योंकि बोर्ड का मानना है कि राष्ट्रीय चयन समिति में सचिन के कद की बराबरी कोई नहीं कर सकता।
रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि बोर्ड राष्ट्रीय टीम में नए चेहरों को शामिल करना चाहता है। साथ ही इसकी व्यवस्था की गई है कि सचिन अपने देश में अपना ऐतिहासिक 200वां टेस्ट मैच खेल सकें।
First Published: Monday, September 30, 2013, 13:02