Last Updated: Friday, August 5, 2011, 09:13

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वान का मानना है कि उनकी टीम विश्व की सर्वोच्च वरीयता टेस्ट टीम भारत के खिलाफ चार मैचों की मौजूदा श्रृंखला में 4-0 से जीत दर्ज कर सकती है.
समाचार पत्र डेली टेलीग्राफ ने स्वान के हवाले से लिखा है कि भारत पर 4-0 से जीत मुमकिन है. कई चीजें हमारे पक्ष में रही हैं और अगर यह दौर आगे भी जारी रहा तो हम 4-0 के अंतर से जीत के लिए कोशिश कर सकते हैं. हम एकमात्र टीम हैं, जो भारत को 4-0 से हरा सकती हैं.
स्वान ने खुद को 10 अगस्त से एजबेस्टन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए फिट घोषित कर दिया है. स्वान को ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के दौरान प्रवीण कुमार की गेंद पर बाएं हाथ में चोट लगी थी.
स्वान ने कहा कि दूसरे एक्सरे से पता चला कि उनके हाथ में कोई गम्भीर चोट नहीं है.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वान का मानना है कि उनकी टीम विश्व की सर्वोच्च वरीयता टेस्ट टीम भारत के खिलाफ चार मैचों की मौजूदा श्रृंखला में 4-0 से जीत दर्ज कर सकती है.
समाचार पत्र डेली टेलीग्राफ ने स्वान के हवाले से लिखा है कि भारत पर 4-0 से जीत मुमकिन है. कई चीजें हमारे पक्ष में रही हैं और अगर यह दौर आगे भी जारी रहा तो हम 4-0 के अंतर से जीत के लिए कोशिश कर सकते हैं. हम एकमात्र टीम हैं, जो भारत को 4-0 से हरा सकती हैं.
हम शुरुआत के दो मैचों में जिस अंदाज में खेले, उसे देखते हुए यह मुमकिन है. साथ ही साथ भारतीय टीम का खराब प्रदर्शन भी हमें फायदा पहुंचा रहा है. अगर हम अपनी कमियों को सुधारने में कामयाब रहे तो हमें हराना मुश्किल है.
स्वान ने खुद को 10 अगस्त से एजबेस्टन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए फिट घोषित कर दिया है. स्वान को ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के दौरान प्रवीण कुमार की गेंद पर बाएं हाथ में चोट लगी थी.
स्वान ने कहा कि दूसरे एक्सरे से पता चला कि उनके हाथ में कोई गम्भीर चोट नहीं है.
First Published: Friday, August 5, 2011, 14:45