Last Updated: Friday, November 25, 2011, 10:44
मुंबई : भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के बीच में शादी करने वाले ऑफ स्पिनर आर अश्विन के लिए अब तक का सफर शानदार रहा है। एक टेस्ट मैच में शतक जमाने और पांच विकेट लेने वाले वो तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।
उनसे पहले वीनू मांकड़ और पाली उमरीगर क्रमश: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कमाल कर चुके हैं। अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 156 रन देकर पांच विकेट लिए और शतक भी बनाया। किसी भारतीय क्रिकेटर ने 49 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में यह कमाल किया है।
उमरीगर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अप्रैल 1962 में पोर्ट ऑफ स्पेन में 107 रन देकर पांच विकेट लिए और 172 रन भी बनाए थे। वहीं मांकड़ ने 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्डस पर 184 रन बनाए और 196 रन देकर पांच विकेट लिए थे। मांकड़ ने पहली पारी में भी 72 रन बनाए थे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 25, 2011, 17:11