Last Updated: Monday, October 3, 2011, 06:47
जयपुर. ईरानी ट्रॉफी क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शेष भारत ने ओपनर शिखर धवन (177) और अजिंक्य रहाणे (152) के बेहतरीन शतकों के बादौलत पहली पारी में 663 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही.
रणजी चैंपियन राजस्थान ने दिन का खेल समाप्त होने तक महज तीन रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. मेजबान टीम अभी पहली पारी में 610 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं. रोबिन बिष्ट बिना कोई रन बनाए क्रीज पर हैं.
ईरानी ट्राफी के इतिहास में यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले के दोनों बड़े स्कोर भी शेष भारत के नाम पर दर्ज हैं. रणजी चैंपियन राजस्थान की तरफ से अनिकेत चौधरी ने चार और सुमित माथुर ने तीन विकेट लिए.
इससे पहले राजस्थान की तरफ से अनिकेत चौधरी ने 34 ओवर में 125 रन देकर चार विकेट लिए जबकि सुमित माथुर के हिस्से में तीन विकेट आए. विनीत सक्सेना ने दो और मधुर खत्री ने एक विकेट लिया.
कप्तान कानिटकर 30 गेंदों में दो चौकों की मदद से .4 रन बनाकर यादव का दूसरा शिकार बन गए. ओपनर आकाश चोपड़ा 71 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाने के बाद प्रज्ञान ओझा की गेंद पर यादव के हाथों लपके गए.
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 3, 2011, 12:19