Last Updated: Monday, February 27, 2012, 09:23
नई दिल्ली : लंदन में जुलाई अगस्त में होने वाले ओलंपिक खेलों में भारत का 70 से 80 सदस्यीय दल भाग लेगा। भारतीय ओलंपिक संघ ने आज यहां इसकी घोषणा की। आईओए के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने इसके साथ ही ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को दो-दो लाख रुपये देने भी घोषणा की।
मल्होत्रा ने दुग्ध उत्पादन से जुड़ी कंपनी अमूल के साथ आईओए के करार के अवसर पर कहा, ‘हमारे अब तक 45 खिलाड़ियों ने ओलंपिक में जगह बना ली है और हमें कुछ और खिलाड़ियों के क्वालीफाई करने की उम्मीद है। हमारा लगभग 70 या 80 सदस्यीय दल इन खेलों में भाग लेगा और आशा है कि इस बार हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे। हमें अमूल के साथ करार से एक करोड़ रुपये मिले हैं और हम यह सारी धनराशि खिलाड़ियों पर खर्च करेंगे। इसके अलावा हमें सैमसंग के साथ प्रायोजन से जो 50 लाख रुपये की राशि मिली है वह भी खिलाड़ियों पर खर्च की जाएगी। हमने ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को दो . दो लाख रुपये देने का फैसला किया है।’
भारतीय हाकी टीम ने कल फ्रांस को 8-1 से हराकर ओलंपिक में जगह बनायी। उसके 16 खिलाड़ियों के अलावा निशानेबाजी में 11, तीरंदाजी में आठ, एथलेटिक्स और मुक्केबाजी में चार-चार तथा तैराकी में दो खिलाड़ी क्वालीफाई कर चुके हैं।(एजेंसी)
First Published: Monday, February 27, 2012, 14:53