Last Updated: Sunday, December 23, 2012, 21:13

नई दिल्ली : एकदिवसीय क्रिकेट से सचिन के संन्यास का फैसला पिछले 72 घंटों में लिया गया। हालांकि उन्होंने बीसीसीआई को कल रात ही इस बारे में सूचना दी थी। तेंदुलकर के नजदीकी सू़त्र ने बताया कि पिछले तीन दिनों में इस बारे में फैसला लिया गया था जिसके बाद कल रात बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को सूचना दी गयी।
सचिन के नजदीकी दोस्त ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘नागपुर टेस्ट के बाद जब वह घर लौटे तो उन्होंने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया और तीन दिन तक संपर्क से बाहर हो गये। उनसे संपर्क करने का एकमात्र तरीका अंजलि (पत्नी) का मोबाइल नंबर ही था क्योंकि वह खुद के लिये कुछ समय चाहते थे।’’ सूत्रों ने कहा, ‘‘शुक्रवार रात तक उन्होंने अपने परिजनों और निकतटम मित्रों को सूचना दे दी कि वह एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को कल रात संन्यास के फैसले के बारे में सूचित किया जिससे यह साफ हो गया कि वह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली श्रंखला में नहीं खेलना चाहते।’’ ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि तेंदुलकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रंखला की तैयारियों के सिलसिले में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के गुजरात के खिलाफ होने वाले मैच में खेलेंगे। यह मैच 29 दिसंबर से एक जनवरी तक खेला जायेगा।
टेस्ट क्रिकेट से उनके संन्यास के बारे में पूछे जाने पर सूत्र ने बताया, ‘‘ इस बारे में कोई भी फैसला तब लिया जायेगा जब वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर अपने प्रदर्शन का जायज़ा लेंगे।’’ आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट खेलने के बाद वह 198 टेस्ट पूरे कर लेंगे। हो सकता है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रंखला खेलकर 200 टेस्ट मैच खेलने वाले पहला क्रिकेटर बनने की कोशिश करें। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 23, 2012, 20:38