75 रन पर भारत के 4 विकेट गिरे - Zee News हिंदी

75 रन पर भारत के 4 विकेट गिरे



एजबेस्टन: काउंटी क्लब मैदान पर इंग्लैंड के साथ बुधवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने चार मैचों की श्रृंखला में बराबरी करने की जिस उम्मीद के साथ अपनी पहली पारी की शुरुआत की थी, वह बल्लेबाजों की नाकामी के कारण पूरी होती नहीं दिख रही है.

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बेहद खराब शुरुआत की है. उसने भोजनकाल तक के 26.2 ओवरों के खेल के दौरान अपनी पहली पारी में 75 रनों के कुल योग पर चार विकेट गंवा दिए हैं.

टीम इंडिया ने आठ रन के कुल योग पर सबसे पहले वीरेंद्र सहवाग का विकेट गंवाया. इसके बाद 59 रन के कुल योग पर गौतम गम्भीर और फिर उसके एक रन बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पवेलियन लौट गए. गम्भीर ने 38 रन बनाए जबकि सचिन एक रन ही बना सके. राहुल द्रविड़ का विकेट 75 रन के कुल योग पर गिरा. इसी के साथ भोजनकाल की घोषणा हुई.

लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे सहवाग तो खाता भी नहीं खोल सके. उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने पारी के दूसरे और अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर विकेटकीपर मैट प्रायर के हाथों कैच कराया.

सहवाग के आउट होने के बाद गम्भीर ने राहुल द्रविड़ (नाबाद 20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े लेकिन टिम ब्रेस्नन की एक अंदर आती गेंद को अक्रॉस खेलने के फिराक में वह प्लेडाउन हो गए. गम्भीर ने 64 गेंदों पर सात चौके लगाए.

द्रविड़ को देखकर लग रहा था कि वह लम्बी पारी खेलने के मूड में हैं लेकिन शानदार गेंदबाजी कर रहे ब्रेस्नन ने उनकी यह मुराद पूरी नहीं होने दी. ब्रेस्नन ने 22 रन के निजी योग पर द्रविड़ को बोल्ड कर दिया.

चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मेहमान टीम 0-2 से पीछे है.

First Published: Thursday, August 11, 2011, 13:06

comments powered by Disqus