फिक्स था भारत-पाक के बीच खेला गया कोटला वनडे?--India-Pakistan Kotla was ODI fixed?

फिक्स था भारत-पाक के बीच खेला गया कोटला वनडे?

<b> फिक्स था भारत-पाक के बीच खेला गया कोटला वनडे?</b>ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर पॉल निक्सन के ट्वीट ने भारत-पाकिस्तान कोटला वनडे मैच को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है। पॉल निक्सन ने रविवार को ट्विटर पर लिखा कि भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया कोटला वनडे मैच फिक्स था।

निक्सन ने ट्वीट किया, पाकिस्तान ने यह मैच जानबूझकर गंवा दिया। मैच फिक्स था (Nixon tweeted, “Pakistan throwing this game away eh ! #thereisasurprise 24 from 24 ...Strangely my money is on India $$$$ from here ...Watch this space.”)

जब उनके एक फोलोअर ने पूछा क्या पाकिस्तान ने जानबूझकर मैच हार गया? निक्सन ने कहा, मैच फिक्स था, साथ ही उन्होंने कहा, पाकिस्तान पहले ही सीरीज जीत चुका था इसलिए यह मैच हार गया।

First Published: Monday, January 7, 2013, 21:17

comments powered by Disqus