Last Updated: Monday, September 30, 2013, 10:18
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्लीः स्पॉट फिक्सिंग मामले में विवादों घिरे एन श्रीनिवासन को फिर से बीसीसीआई अध्यक्ष चुने जाने के एक दिन बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) द्वारा दायर याचिका पर आज (सोमवार को) सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।
बिहार क्रिकेट संघ के सचिव आदित्य वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट मे श्रीनिवासन को बीसीसीआई अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने से रोक लगाने और क्रिकेट बोर्ड में किसी भी पद ग्रहण करने पर प्रतिबंध लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर की है।
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के सिलसिले में दामाद गुरूनाथ मयप्पन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल होने के आधार पर श्रीनिवासन के खिलाफ याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने श्रीनिवासन चुनाव लड़ने की अनुमति तो दे दी पर फैसाला आने तक बीसीसीआई का पद ग्रहण करने पर रोक लगा दी। श्रीनिवासन रविवार को तीसरी बार बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गए।
अध्यक्ष चुने जाने के बाद श्रीनिवासन ने कहा, जब तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता तब नए चुने गए दूसरे सदस्य पद संभालेंगे।
First Published: Monday, September 30, 2013, 10:18