BCCI कार्यकारी समिति की कल होगी बैठक--BCCI Working committee to meet on Tuesday

BCCI कार्यकारी समिति की कल होगी बैठक

 BCCI कार्यकारी समिति की कल होगी बैठकमुंबई : इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के हाल के खराब प्रदर्शन के बारे में चर्चा के लिये बीसीसीआई की कार्यसमिति की कल यहां बैठक होगी। टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुख्य कोच डंकन फ्लेचर को हटाने की मांग की जा रही थी।

बीसीसीआई सूत्रों ने बताया, ‘‘यह नियमित बैठक है।’’, हालांकि मुख्य कोच के रूप में फ्लेचर के भविष्य पर भी अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की अनुमति से चर्चा की जा सकती है।

कार्यकारी समिति की 21 नवंबर को हुई पिछली बैठक में इस पर सहमति नहीं बन सकी थी कि पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन को बोर्ड की सरपरस्ती में लाया जाये या नहीं। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने अजहर पर बोर्ड द्वारा लगाया गया आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था।

बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ,‘‘ अजहर के भविष्य के बारे में फैसला अभी लंबित है। कार्यसमिति ने अभी तय नहीं किया है कि फैसले के खिलाफ अपील की जाये या नहीं। कानूनी टीम मामले पर गौर कर रही है और उसे नतीजे पर पहुंचने में समय लगेगा। ’’ यह देखना होगा कि कार्यकारी समिति कल इस मुद्दे पर सहमति बना सकती है या नहीं।

सूत्रों ने यह भी बताया कि कार्यकारी समिति तीन फरवरी को होने वाली आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी के स्थान को लेकर फैसला कर सकती है, हालांकि बोर्ड के अन्य सूत्रों ने कहा कि राजीव शुक्ला की अगुवाई वाली इस टी20 लीग की संचालन परिषद ही इस पर फैसला करेगी। पूर्व फैसले के अनुसार नीलामी इस महीने में चेन्नई या कोलकाता में होनी थी।

नीलामी के बारे में दिलचस्प पहलू यह भी होगा कि कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी इसका हिस्सा होगा या नहीं। 2008 में पहले आईपीएल चरण के बाद इस टी20 लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है।

हालांकि ऐसी भी रिपोर्टें आ रही हैं कि संचालन परिषद की भी कल यहां बैठक होनी है, बोर्ड सूत्रों ने जोर देते हुए कहा कि इस तरह की कोई भी बैठक नहीं हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 14, 2013, 17:00

comments powered by Disqus