Last Updated: Sunday, July 28, 2013, 10:54

कोलकाता : बीसीसीआई कार्यसमिति की आज यहां होने वाली बैठक में आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के कार्यक्रम और आईपीएल के बर्खास्त प्रमुख ललित मोदी पर अनुशासनात्मक पेनल की रिपोर्ट पर बात की जाएगी। बीसीसीआई नवंबर से शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट, पांच वनडे और दो टी20 मैच खेलना चाहता है। वहीं क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट, सात वनडे और दो टी20 मैचों का ऐलान किया है।
बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा, हमने अभी दौरे पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है। उम्मीद है कि रविवार की बैठक के बाद हम सीएसए को वैकल्पिक कार्यक्रम भेजेंगे। बीसीसीआई का एक धड़ा सीएसए के सीईओ पद पर आईसीसी के पूर्व सीईओ हारून लोर्गट की नियुक्ति के कारण इस दौरे को ही रद्द करना चाहता है।
कार्यसमिति मोदी के खिलाफ वित्तीय हेराफेरी के मामले की जांच के लिये नियुक्त अनुशासन समिति की रिपोर्ट पर भी चर्चा करेगी। समिति में ज्योतिरादित्य सिंधिया और अरूण जेटली शामिल थे। करीब 500 पन्ने की रिपोर्ट दी गई है लेकिन अंतरिम अध्यक्ष डालमिया द्वारा आज इस मामले पर फैसला लिए जाने की संभावना नहीं है। डालमिया ने हालांकि इस बात से इनकार किया कि उन्हें ऐसी कोई रिपोर्ट मिली है। उन्होंने कहा, हमें कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है।
सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट गुरुवार को जमा कर दी गई और इसमें गुरूनाथ मयप्पन को आईपीएल में सट्टेबाजी के आरोपों से मुक्त कर दिया गया। मयप्पन के पक्ष में फैसला आने पर एन श्रीनिवासन की बीसीसीआई में वापसी का मार्ग प्रशस्त होगा। मुंबई पुलिस द्वारा उनके दामाद मयप्पन के खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में आरोप लगाए जाने के बाद उन्होंने पद से किनारा कर लिया था। श्रीनिवासन की वापसी का यह भी मतलब होगा कि वह सितंबर में बोर्ड का चुनाव लड़ सकेंगे। श्रीनिवासन आज की बैठक में भाग नहीं लेंगे और तमिलनाडु क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व काशी विश्वनाथ करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 28, 2013, 10:54