Last Updated: Wednesday, September 25, 2013, 11:53
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने बीसीसीआई की आमसभा की बैठक पर रोक लगाने के लिए बुधवार को उच्चतम न्यायालय की शरण ली। गौर हो कि बीसीसीआई की बैठक में उनके खिलाफ अनुशासन समिति की रिपोर्ट पर विचार किया जाना है।
शीर्ष कोर्ट ने ललित मोदी से दोपहर दो बजे से पहले मामला संबंधित पीठ के समक्ष रखने को कहा है। मोदी ने दिल्ली उच्च न्यायालय के मंगलवार के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है, जिसमें अदालत ने बीसीसीआई को बैठक की अनुमति दे दी थी।
उच्च न्यायालय ने बैठक पर निचली अदालत द्वारा लगाई गई रोक को हटा दिया था । इसके बाद बीसीसीआई ने 21 सितंबर के निचली अदालत के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने कल बीसीसीआई को आज बैठक बुलाने की अनुमति दे दी थी।
गौर हो कि मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को आईपीएल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में पूर्व आयुक्त ललित मोदी पर अनुशासन समिति की रिपोर्ट पर विचार करने के लिए आम सभा की विशेष बैठक आयोजित करने की अनुमति दी। न्यायमूर्ति वीके शाली ने निचली अदालत के 21 सितंबर के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें बीसीसीआई को बुधवार को आम सभा की विशेष बैठक आयोजित करने से रोका गया था। अदालत ने कहा कि जहां तक बीसीसीआई की अपील की बात है, इसे अनुमति दी जाती है।
हाईकोर्ट ने निचली अदालत के इस फैसले के खिलाफ मोदी की इस जवाबी अपील को भी खारिज कर दिया, जिसमें अदालत ने एन. श्रीनिवासन द्वारा बीसीसीआई में संजय पटेल और जगमोहन डालमिया की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर अंतरिम आदेश पारित करने से इनकार कर दिया था।
उधर, आजीवन प्रतिबंध लगने की संभावना से बेपरवाह ललित मोदी ने बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के खिलाफ अपने हमलावर तेवर बरकरार रखते हुए कहा कि वह चुपचाप बैठे नहीं रहेंगे और तमिलनाडु के इस व्यक्ति के हाथों भारतीय क्रिकेट को बर्बाद होते हुए नहीं देखेंगे। दिल्ली हाईकोर्ट ने बीसीसीआई को बुधवार को चेन्नई में विशेष आम सभा की बैठक बुलाने की अनुमति दे दी। जिससे मोदी पर आईपीएल के शुरूआती तीन सत्र के दौरान कथित वित्तीय अनियमितताओं के लिए आजीवन प्रतिबंध लगाने का रास्ता साफ हो गया। मोदी ने स्वीकार किया कि श्रीनिवासन के ‘गलत कामों’ के लिए कुछ हद तक वह भी जिम्मेदार हैं, लेकिन साफ किया कि वह अपनी जंग जारी रखेंगे।
First Published: Wednesday, September 25, 2013, 11:42