Last Updated: Saturday, March 9, 2013, 23:58
मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को प्रवीण कुमार पर `खिलाड़ियों की आचार संहिता` का उल्लंघन करने के कारण सभी बीसीसीआई टूनामेंटों में खेलने के निलंबन को रद्द कर दिया।
प्रवीण अब 17 से 22 मार्च तक खेले जाने वाले मध्य क्षेत्र के ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगे। मैच रेफरी की रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दौरान विपक्षी बल्लेबाज से गाली-गलौज करने के कारण प्रवीण को लेवल-4 के तहत दोषी पाया गया था, जिसके बाद 10 फरवरी को बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने उनको कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सभी टूर्नामेंटों से निलंबित कर दिया था।
इसके बाद प्रवीण ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए अपने व्यवहार के लिए माफी मांग ली, जिसके बाद बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने उनको कड़ी चेतावनी दी और निलंबन को रद्द कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 9, 2013, 23:58