ICC क्रिकेट हाल आफ फेम में शामिल होंगे मैकग्रा

ICC क्रिकेट हाल आफ फेम में शामिल होंगे मैकग्रा

ICC क्रिकेट हाल आफ फेम में शामिल होंगे मैकग्रादुबई : आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा को आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच सिडनी में चार जनवरी से शुरू होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान आईसीसी क्रिकेट हाल आफ फेम में शामिल किया जाएगा।

आईसीसी ने बयान में कहा कि मैकग्रा 2012-13 में हाल आफ फेम में शामिल होने वाले तीसरे क्रिकेटर होंगे। आईसीसी ने कहा, ‘मैकग्रा हाल आफ फेम में शामिल होने वाले 68वें पुरुष सदस्य होंगे। वह 2012-13 में वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और इंग्लैंड की एनीड बैकवेल के बाद हाल आफ फेम में शामिल होने वाले तीसरे खिलाड़ी होंगे।

लारा और बैकवेल को सितंबर में आईसीसी ने सम्मानित किया था जबकि मैकग्रा को अपने घरेलू मैदान पर यह सम्मान मिलेगा। 2012-13 सत्र में जिस चौथे सदस्य को इसमें शामिल किया जाएगा उसके नाम की घोषणा बाद में की जाएगी।
मैकग्रा ने आस्ट्रेलिया की तरफ से 1993 से 2007 के बीच 124 टेस्ट मैच खेले तथा 21.64 की औसत से 563 विकेट लिए। वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।

उनके नाम पर अब भी विश्व कप में सर्वाधिक 71 विकेट लेने का रिकार्ड दर्ज है। नामीबिया के खिलाफ 2003 में 15 रन देकर सात विकेट का प्रदर्शन विश्व कप में अब भी सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन है।

मैकग्रा ने कहा,‘मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आईसीसी क्रिकेट हाल फेम वोटिंग अकादमी ने हाल आफ फेम में शामिल करने के लिए मुझे नामित किया और वोट दिये।’

उन्होंने कहा, ‘मैं चार जनवरी को अपने दोस्तों और परिजनों ही नहीं बल्कि मेरे लिए दूसरे घर की तरह रहे एससीजी में मौजूद लोगों के बीच इसका जश्न मनाना चाहता हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, December 31, 2012, 14:22

comments powered by Disqus