ICC टेस्ट रैंकिंग: भारत चौथे नंबर पर - Zee News हिंदी

ICC टेस्ट रैंकिंग: भारत चौथे नंबर पर

दुबई : भारत आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में चौथे स्थान पर बना हुआ है जबकि इंग्लैंड पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट श्रृंखला में शीर्ष स्थान गंवाने का खतरा मंडरा रहा है। भारत अभी 111 अंक लेकर इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद चौथे स्थान पर है।

 

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड यदि लार्ड्स में कल से शुरू होने वाली श्रृंखला 0-2 या 0-3 से हारता है तो वह चौथे स्थान पर खिसक जाएगा। इंग्लैंड के अभी दक्षिण अफ्रीका के समान अंक हैं लेकिन दशमलव में गणना पर वह आगे बना हुआ है। यदि इंग्लैंड 0-1 या 1-2 से श्रृंखला गंवाता है तो वह दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से पीछे हो जाएगा। यदि श्रृंखला ड्रा रहती है तो इंग्लैंड दूसरे स्थान पर खिसक जाएगा। श्रृंखला के 0-0 या 1-1 से बराबर रहने पर इंग्लैंड के 114 रेटिंग अंक ही रहेंगे और वह दक्षिण अफ्रीका से दो अंक पीछे हो जाएगा।

 

इंग्लैंड को नंबर एक बने रहने के लिए यह श्रृंखला हर हाल में जीतनी होगी। यदि वह 1-0 या 2-1 से श्रृंखला जीतता है तो उसके 116 रेटिंग अंक ही रहेंगे लेकिन 2-0 से जीतने पर उसे एक अंक जबकि तीनो मैच जीतने पर दो अंक मिलेंगे। इस बीच आईसीसी के बल्लेबाजों की रैंकिंग में सचिन तेंदुलकर पाकिस्तान के अजहर अली के साथ संयुक्त रूप से 12वें स्थान पर हैं। गेंदबाजों में जहीर खान (12वें) और प्रज्ञान ओझा (20वें) स्थान पर हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 21:51

comments powered by Disqus