Last Updated: Monday, December 17, 2012, 17:10

दुबई : घरेलू टेस्ट श्रृंखला में इग्लैंड के हाथों 1-2 की शिकस्त के बावजूद भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की सोमवार को जारी नवीनतम टेस्ट चैम्पियनशिप रैंकिंग में पांचवें स्थान पर बरकरार है। भारत के रेटिंग अंक हालांकि अब 105 ही रह गए हैं जो चौथे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान से चार कम हैं।
इंग्लैंड ने हालांकि नागपुर में चौथा और अंतिम टेस्ट ड्रा खेलकर 28 बरस बाद भारत में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतकर दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टीम को एक रेटिंग अंक का फायदा हुआ है। इंग्लैंड शीर्ष पर चल रहे दक्षिण अफ्रीका से अब सिर्फ पांच रेटिंग अंक पीछे है।
दक्षिण अफ्रीका के 123 अंक हैं। आस्ट्रेलिया रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है।
अगले साल एक अप्रैल की समयसीमा तक शीर्ष चार में शामिल रहने वाली टीमों के बीच 38 लाख डॉलर की इनामी राशि बांटी जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 17, 2012, 17:10