Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 14:25

दुबई : आईसीसी ने पेप्सी विश्व क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप 2011 -2013 के बाकी तीन दौर के 16 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की घोषणा की। पांचवां दौर छह मार्च से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हो रहा है। पहली बार चैम्पियनशिप के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। पांचवें दौर के चार मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आईसीसी क्रिकेट डाटकाम पर होगी और दर्शक इन्हें मुफ्त देख सकेंगे।
आईसीसी के वैश्विक विकास प्रबंधक टिम एंडरसन ने कहा,‘‘ क्रिकेट को एसोसिएट और एफीलिएट सदस्य देशों में लोकप्रिय बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ आयरलैंड के केविन ओब्रायन और पाल स्टर्लिंग और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और मोहम्मद शहजाद इसका उदाहरण है कि इस स्तर पर भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है।’’ पांचवें दौर में अफगानिस्तान का सामना छह और आठ मार्च को दो वनडे में स्काटलैंड से होगा। अफगानिस्तान को 2015 आईसीसी विश्व कप में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखने के लिये ये मुकाबले जीतने होंगे ताकि शीर्ष दो में रह सके। इसके अलावा 18 और 20 मार्च को आयरलैंड की टीम संयुक्त अरब अमीरात से भिड़ेगी। छठा दौर जुलाई अगस्त में और सातवां तथा आखिरी दौर सितंबर अक्तूबर में खेला जायेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 28, 2013, 14:25