एक श्रृंखला से टीम खराब नहीं हो जाती : वाटमोर

एक श्रृंखला से टीम खराब नहीं हो जाती : वाटमोर

बर्मिंघम : चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के प्रदर्शन से निराश कोच डेव वाटमोरन ने कहा कि इस हार के मायने यह नहीं है कि उनकी टीम खराब है।

पाकिस्तान के मुख्य कोच ने कहा, ‘यह श्रृंखला हमारे लिए अच्छी नहीं रही लेकिन हर श्रृंखला में आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते। तैयारी अच्छी थी लेकिन हमने गलतियां की।’ भारत के हाथों आठ विकेट से हार के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में मिली हार पाकिस्तान के लिए सबसे नुकसानदेह रही।

उन्होंने कहा, ‘हमने अभ्यास मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था और हम हालात से भी वाकिफ थे लेकिन उसका फायदा नहीं उठा सके।’ वाटमोर ने कहा, ‘हमने बाद में बल्लेबाजी की हो या पहले, हम रन नहीं बना सके। लगातार विकेट गिरते रहे और ऐसे छोटे टूर्नामेंट में यह नुकसानदेह रहा।’ उन्होंने कहा कि युवा गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और फील्डिंग में भी सुधार आ रहा है। उन्होंने इस हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा, ‘जब लगातार विकेट गिरते रहे, तो आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते।’ वाटमोर ने इस बात से इनकार किया कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी चिंता का सबब है। टीम दक्षिण अफ्रीका से वनडे श्रृंखला भी हार चुकी है। उन्होंने कहा, ‘ऐसा सिर्फ इस श्रृंखला में देखने को मिला। जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि एक श्रृंखला आपको खराब नहीं बनाती। लगभग इसी टीम ने भारत को भारत में 2-1 से हराया था।’

वाटमोर ने पाकिस्तानी चयनकर्ताओं से 2015 विश्व कप को ध्यान में रखकर टीम चुनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘यह उन पर निर्भर करता है कि वे कौन से खिलाड़ी चाहते हैं। पाकिस्तान में घरेलू ढांचा बहुत अच्छा है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 16, 2013, 13:47

comments powered by Disqus