Last Updated: Friday, June 21, 2013, 21:45

बर्मिंघम : ब्रिटेन की शीर्ष आनलाइन सट्टेबाजी वेबसाइट के अनुसार भारत रविवार को होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी क्रिकेट फाइनल में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में शुरूआत करेगा।
भारत को इस टूर्नामेंट में अभी तक हार नहीं मिली है और वह मौजूदा विश्व कप चैम्पियन भी है। इंग्लैंड की टीम पहली बड़ी वनडे चैम्पियनशिप जीतने की कोशिश में जुटी है। लगभग भी आनलाइन वेबसाइटों पर भारत को टूर्नामेंट के अंतिम चरण में जीत का दावेदार माना जा रहा है।
लेकिन इस मैच के लिये मौसम की चेतावनी भी दी गयी है जिसमें कहा गया है कि टास होने तक सट्टा मत लगाओ क्योंकि मौसम की भविष्यवाणी ठीक नहीं है। बेटिंग-डायरेक्टरी डाट काम और लैडब्रोक्स के अनुसार भारत इस फाइनल को जीतने का 8 बटा 11 का दावेदार है। सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाली एलिस्टेयर कुक की टीम का सट्टा 11 बटा 10 है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 21, 2013, 21:45