चैम्पियंस ट्राफी: ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए 254 रन का लक्ष्‍य

चैम्पियंस ट्राफी: ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए 254 रन का लक्ष्‍य

चैम्पियंस ट्राफी: ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए 254 रन का लक्ष्‍यलंदन : अनुभवी क्रिकेटर महेला जयवर्धने की नाबाद 84 रन की पारी से श्रीलंका ने सोमवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी मैच में आठ विकेट पर 253 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

जयवर्धने ने 81 गेंद में 11 चौके की मदद से यह नाबाद पारी खेली, उन्होंने दिनेश चांदीमल के साथ छठे विकेट के लिए 65 रन की भागीदारी निभायी। चांदीमल ने 32 गेंद में एक चौके और एक छक्के से 31 रन जोड़े।

आस्ट्रेलिया को अगर इंग्लैंड के साथ ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित करनी है तो उसे यह लक्ष्य 29.1 ओवर में हासिल करना होगा। वर्ना न्यूजीलैंड की टीम अगले दौर में पहुंच जाएगी। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब हुई क्योंकि उसने महज 20 रन के स्कोर पर दो विकेट खो दिए थे। कुशाल परेरा तेज गेंदबाज मिशेल जानसन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।

क्लिंट मैके को कुमार संगकारा का महत्वपूर्ण विकेट मिला। यह अनुभवी श्रीलंकाई बल्लेबाज कवर क्षेत्र पर अपना पसंदीदा शाट खेलने के प्रयास में ग्लेन मैक्सवेल को कैच देकर पवेलियन पहुंचा। सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान (58 गेंद में 34 रन) और लाहिरू थिरिमाने ने तीसरे विकेट के लिए 72 रन की भागीदारी निभाकर टीम को सही दिशा में आगे बढ़ाया। लेकिन बायें हाथ के स्पिनर जेवियर डोहर्टी ने सलामी बल्लेबाज को आऊट किया, जिनका कैच स्लिप में शेन वाटसन ने डाइव कर एक हाथ से लपका। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 17, 2013, 19:20

comments powered by Disqus