Last Updated: Thursday, June 6, 2013, 18:53

कार्डिफ: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के पहले मैच में अपने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत 331 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के वनडे करियर के पहले शतक (108) और रोहित शर्मा के अर्धशतक (65) की बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 331 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 332 रनों का लक्ष्य दिया।
भारत के सलामी बल्लेबाजों के अलावा रवींद्र जड़ेजा (29 गेंदों में नाबाद 47 रन), विराट कोहली (31) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (27) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ हालांकि भारतीय पारी के दौरान संघर्ष करते नजर आए, लेकिन मैकलरॉन 70 रन देकर तीन विकेट लेने में सफल रहे।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने को कहा, लेकिन भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से भारत को मजबूत शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने 16वें ओवर में ही भारत का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया।
रोहित शर्मा ने जहां 65 रनों की पारी खेली वहीं धवन ने शतकीय प्रहार किया। धवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। अपने 6वें वनडे में धवन ने अपना पहला शतक लगाया। इसके लिए उन्होंने 80 गेंदों का सामना करके 12 चौके और 1 छक्का लगाया। धवन ने जेपी ड्यूमिनी की गेंद पर आउट होने से पहले 94 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 114 रनों की पारी खेली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत रोहित शर्मा और शिखर धवन ने की। दोनों बल्लेबाजों ने सावधानी बरतते हुए भारत का स्कोर आगे बढ़ाया। रोहित शर्मा विशेष रूप से दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को समय समय पर सबक देते रहे। बाद में धवन ने भी खुलकर अपने इरादे जाहिर कर दिए।
रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 14वां अर्धशतक बनाया और धवन के साथ पहले विकेट के लिए 21.2 ओवर में 127 रन जोड़े। रोहित शर्मा 81 गेंदों में 65 रन बनाकर मैकलरैन का शिकार बने। इसके बाद खेलना आए विराट कोहली ने भी धवन का अच्छा साथ निभाया और दूसरे विकेट के लिए 13 ओवर में 83 रन जोड़े। कोहली 41 गेंदों पर 2 चौके के साथ 31 रन बनाकर सोत्सोबे का शिकार बने। भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को सुबह सर्द मौसम का फायदा नहीं उठाने दिया और जमकर बल्लेबाजी की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 6, 2013, 15:47