चैम्पियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान के सामने 235 रनों का लक्ष्य

चैम्पियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान के सामने 235 रनों का लक्ष्य

चैम्पियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान के सामने 235 रनों का लक्ष्यबर्मिघम : सलामी बल्लेबाजी हाशिम अमला (81) के संघर्षपूर्ण अर्धशतक की बदौलत एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर सोमवार को जारी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 235 रनों का लक्ष्य रखा है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी धीमी रही और दक्षिण अफ्रीका निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 235 रन बना सकी।

दक्षिण अफ्रीका ने शुरु के 15 ओवरों में लगभग चार के औसत से रन बनाए। पाकिस्तानी गेंदबाजों द्वारा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर बनाया गया यह दबाव 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर कोलिन इंग्राम (20) का विकेट गिरने के साथ आगे भी बना रहा।

29वें ओवर की दूसरी गेंद पर जब दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट फाफ दू प्लेसिस (28) के रूप में गिरा तब तक दक्षिण अफ्रीका ने लगभग 4.5 की औसत से 122 रन बनाए थे। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के लिए हालांकि दो बड़ी साझेदारियां भी हुईं।

पहले विकेट के लिए जहां इंग्राम और हाशिम अमला के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई वहीं दूसरे विकेट के लिए अमला और दू प्लेसिस के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई।

अमला ने इस बीच 22वें ओवर की पांचवीं गेंद में 65 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अमला 32वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद हाफीज के हाथों कैच आउट हुए। अमला ने 97 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके लगाए।

अमला के बाद कप्तान अब्राहम डिविलियर्स (31) ने रन गति बढ़ाने की कोशिश की लेकिन 41वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वह रन आउट हो गए। डिविलियर्स ने 31 गेंदों में एक चौका और दक्षिण अफ्रीकी पारी का एकमात्र छक्का लगाया।

डिविलियर्स के अलावा दक्षिण अफ्रीका के स्कोर में इसके बाद जेपी डुमिनी (24), डेविड मिलर ने 19 तथा रोबिन पीटरसन ने 16 रनों का योगदान दिया।

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर पाकिस्तानी गेंदबाज अंत तक हावी रहे और अंतिम 10 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका के छह विकेट गिरे और 51 रन बने।

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद इरफान, जुनैद खान, हाफीज, सईद अजमल तथा शोएब मलिक को एक-एक विकेट ही हासिल हो सका लेकिन सभी गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की।

दोनों टीमों का चैम्पियंस ट्रॉफी में यह दूसरा मैच है और दोनों ही टीमें अपना-अपना पहला मैच हार चुकी हैं तथा इस मैच में जीत टूर्नामेंट में आगे के सफर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 10, 2013, 17:43

comments powered by Disqus