चोकर्स का ठप्पा हटाकर खुश हैं डिविलियर्स---De Villiers happy to shake off choker`s tag

चोकर्स का ठप्पा हटाकर खुश हैं डिविलियर्स

चोकर्स का ठप्पा हटाकर खुश हैं डिविलियर्सकार्डिफ : चैम्पियंस ट्राफी के वर्षा बाधित मैच में वेस्टइंडीज को नेट रनरेट के आधार पर हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने राहत की सांस ली है।

डिविलियर्स ने मैच के बाद कहा,‘इस तरह के मैचों में अक्सर किस्मत हमारा साथ नहीं देती थी लेकिन खुशकिस्मती है कि इस बार ऐसा नहीं हुआ। हमें समीकरण का ख्याल था।’ विश्व कप 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी टीम डकवर्थ लुईस प्रणाली के हिसाब से सही आकलन नहीं कर सकी थी और मैच हार गई थी।

डिविलियर्स ने कहा कि उन्होंने मैच में अधिकांश समय अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन खराब मौसम के कारण उनके गेंदबाजों को दिक्कत हुई। उन्होंने कहा,‘गेंद गीली हो रही थी। गेंदबाजों को काफी परेशानी पेश आई। हमें शांत रहकर खेलने की जरूरत थी और हमने वही किया। डेल स्टेन ने अच्छी गेंदबाजी की।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 15, 2013, 16:05

comments powered by Disqus