Last Updated: Tuesday, June 11, 2013, 13:11
बर्मिंघम : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने यहां चैम्पियंस ट्राफी में पाकिस्तान पर कल मिली जीत पर खुशी व्यक्त की और कहा कि डेल स्टेन के अगले मैच में खेलने की पूरी संभावना है। उन्होंने कहा कि कठिन विकेट पर बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के सामने 200 से ज्यादा रन बनाना अच्छा रहा।
डिविलियर्स ने कहा, यह जीत अच्छी थी। हमने कठिन विकेट पर इतने बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के सामने 200 से ज्यादा रन बनाये। पाकिस्तान के तीनों स्पिनरों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने कहा, पहले मैं 234 रन के स्कोर से खुश नहीं था। लेकिन तब मैं आउट हुआ तो मैंने सोचा कि 220 रन का स्कोर भी अच्छा होगा।
क्रिस मौरिस के वनडे पदार्पण के बारे में उन्होंने कहा, मौरिस का आगाज अच्छा रहा। स्टेन के अगले मैच में खेलने पर उन्होंने कहा, डेल स्टेन के अगले मैच में खेलने की पूरी संभावना है। हाशिम अमला को 81 रन की पारी खेलने के लिये मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, विकेट शुरू में थोड़ा मुश्किल था। हम अपना सामान्य क्रिकेट खेल रहे थे। हमारी टीम काफी अच्छी और युवा खिलाड़ियों से भरी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 11, 2013, 13:11