Last Updated: Saturday, June 15, 2013, 15:52

कार्डिफ : पिछले मैच में श्रीलंका से हारे मेजबान इंग्लैंड को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए के मैच में कल न्यूजीलैंड को हर हालत में हराना होगा। खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल इंग्लैंड इस स्थिति में पहुंचने के लिये खुद दोषी है। उसका मजबूत गेंदबाजी आक्रमण श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट पर 293 रन का स्कोर भी नहीं बचा सका।
पाकिस्तान के बाद टूर्नामेंट में इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेष्ठ माना जा रहा था लेकिन श्रीलंका ने उसकी धज्जियां उड़ा दी। कुमार संगकारा ने नाबाद शतक जमाकर श्रीलंका को 17 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत दिलाई। श्रीलंका से मिली हार के बाद इंग्लैंड के समीकरण गड़बड़ा गए हैं क्योंकि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का मैच बुधवार को बारिश के कारण रद्द हो गया था।
ग्रुप ए में अभी भी चारों टीमों के लिये रास्ते खुले हैं। न्यूजीलैंड के तीन अंक हैं जबकि इंग्लैंड और श्रीलंका के दो दो और आस्ट्रेलिया का एक अंक है। इंग्लैंड के लिये कल का मैच क्वार्टर फाइनल की तरह है जिसमें जीत से ही नाकआउट चरण में उसका प्रवेश तय होगा। उस पर न्यूजीलैंड से अधिक दबाव होगा क्योंकि न्यूजीलैंड टीम हार भी गई तो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है बशर्ते आस्ट्रेलिया आखिरी मैच में श्रीलंका को हरा दे।
पिछले दो मैचों में 269 और 293 रन बनाने वाली इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज फार्म में हैं। कप्तान एलेस्टेयर कुक, इयान बेल, जोनाथन ट्राट, जो रूट और रवि बोपारा सभी ने रन बनाये हैं। कल भी उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है। इंग्लैंड का लक्ष्य न्यूजीलैंड से बदला चुकता करने का भी होगा जिसने चैम्पियंस ट्राफी से ठीक पहले द्विपक्षीय श्रृंखला में उसे 2-1 से हराया था। इंग्लैंड के बल्लेबाज जोनाथन ट्राट चोटिल हैं जिनका कल खेलना संदिग्ध है। वह श्रीलंकाई पारी के दौरान फील्डिंग भी नहीं कर सके।
ट्राट के अलावा तेज गेंदबाज और निचले क्रम के आक्रामक बल्लेबाज टिम ब्रेसनन का खेलना भी संदिग्ध है जिनकी पत्नी पहले बच्चे को जन्म देने वाली है। यदि ब्रेसनन नहीं खेलते हैं तो तेज गेंदबाज स्टीवन फिन या आफ स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल में से एक को मौका मिल सकता है।
दूसरी ओर न्यूजीलैंड हारने पर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है बशर्ते आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच ग्रुप ए के मैच का नतीजा उसके पक्ष में रहे । टूर्नामेंट में अब तक न्यूजीलैंड के लिये चिंता का सबब बल्लेबाजी रही है। इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्टिन गुप्टिल पहले दो मैचों में नहीं चल रहे। ब्रेंडन मैकुलम और रोस टेलर भी फार्म में नहीं हैं।
गेंदबाजी में बायें हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज मिशेल मैकलेनागन, तेज गेंदबाज काइल मिल्स और अनियमित स्पिनर नाथन मैकुलम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
टीमें इस प्रकार हैं:-
न्यूजीलैंड : ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), डग ब्रासवेल, इयान बटलर, ग्रांट एलियोट, जेम्स फ्रेंकलिन, मार्टिन गुप्टिल, मिशेल मैकलेनागान, नाथन मैकुलम, काइल मिल्स, कोलिन मुनरो, ल्यूक रोंची, टिम साउदी, रोस टेलर, डेनियल विटोरी, केन विलियमसन।
इंग्लैंड : एलेस्टेयर कुक (कप्तान), जानी बेयरस्टा, रवि बोपारा, स्टुअर्ट ब्राड, स्टीवन फिन, जो रूट, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस वोक्स, जेम्स एंडरसन, इयान बेल, टिम ब्रेसनन, जोस बटलर, ईयोन मोर्गन, ग्रीम स्वान, जोनाथन ट्राट। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 15, 2013, 15:52