Last Updated: Sunday, June 9, 2013, 19:08

कार्डिफ : मिशेल मैकक्लेनाघन की अगुआई में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैम्पियन्स ट्राफी के ग्रुप ए मैच में रविवार को यहां श्रीलंका को 37.5 ओवर में 138 रन पर ढेर कर दिया।
श्रीलंका के बल्लेबाजों के पास बायें हाथ के युवा तेज गेंदबाज मैकक्लेनाघन (43 रन पर चार विकेट) और अनुभवी काइल मिल्स (14 रन पर दो विकेट) की तूफानी गेंदों का कोई जवाब नहीं था। सिर्फ पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ही टिककर खेल पाए जिन्होंने 87 गेंद में आठ चौकों की मदद से 68 रन बनाए।
स्पिनरों नाथन मैकुलम (23 रन पर दो विकेट) और डेनियल विटोरी (16 रन पर एक विकेट) ने तेज गेंदबाजों का अच्छा साथ निभाया जिससे श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।
संगकारा के अलावा सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान (20) और तिषारा परेरा (15) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए।
श्रीलंका के पतन की शुरूआत मैच की पहली गेंद से ही हो गई जब न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने मिल्स की गेंद पर स्लिप में कुशाल परेरा (00) का शानदार कैच लपका।
दिलशान ने तीन चौके मारे लेकिन मैकक्लेनाघन ने उन्हें बोल्ड कर दिया। श्रीलंका की मुसीबत उस समय और बढ़ गई जब विटोरी की सीधी गेंद को महेला जयवर्धने (04) पैड पर खेल गए और अंपायर ने उन्हें पगबाधा आउट देने में कोई हिचक नहीं दिखाई। दिनेश चांदीमल (00) ने मिल्स की गेंद पर विकेटकीपर ल्यूक रोंची को कैच थमाया जिससे श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 34 रन हो गया।
कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (09) और संगकारा ने इसके बाद 31 रन की साझेदारी की। मैथ्यूज हालांकि मैकक्लेनाघन की गेंद को आफ साइड में जाकर खेलने की कोशिश में अपना लेग स्टंप गंवा बैठे।
पारी की सबसे बड़ी साझेदारी संगकारा और परेरा के बीच हुई। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े।
संगकारा ने कुछ आकषर्क शाट खेले और 70 गेंद में पांच चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। वह आउट होने वाले आठवें बल्लेबाज रहे जब उन्होंने नाथन मैकुलम की गेंद पर शार्ट थर्ड मैन पर केन विलियमसन को कैच थमाया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 9, 2013, 15:35