Last Updated: Sunday, June 16, 2013, 20:32

कराची : पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने पाकिस्तानी टीम में अच्छे बल्लेबाज की कमी की आलोचना करते हुए कहा कि आदर्श बल्लेबाजों की अनुपस्थिति के कारण ही बल्लेबाजी विभाग में टीम लचर प्रदर्शन कर रही है।
अब्बास ने कहा, ‘हाल के वर्षों में अपनी टीम के लचर बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि हम नये खिलाड़ियों के लिये आदर्श बल्लेबाज नहीं बना रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे बताओ, आज टीम में युवा बल्लेबाजों का आदर्श कौन है। हमारे पास बीते समय में पीढ़ी दर पीढ़ कई शीर्ष बल्लेबाज थे। जब मैं आया था तो मेरे आदर्श हनीफ मोहम्मद और अन्य खिलाड़ी थे, जब युवा खिलाड़ी आये तो वे हमें आदर्श मानते थे।’ अब्बास ने कहा कि बीते समय में पाकिस्तान से कई स्तरीय तेज गेंदबाज निकले हैं क्योंकि नये खिलाड़ियों के पास उनके आदर्श होते थे।
उन्होंने कहा, ‘हमें यह सोचने की जरूरत है कि इस प्रणाली को कैसे सुधारा जाये। मुझे नहीं लगता कि तब तक किसी भी कोचिंग से मदद मिलेगी, जब तक हमें काबिलियत वाले खिलाड़ी नहीं मिलते।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 16, 2013, 20:32