`भारतीय गेंदबाजी पर निशाना साधेगी श्रीलंका`

`भारतीय गेंदबाजी पर निशाना साधेगी श्रीलंका`

कार्डिफ : श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने कहा कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को सोफिया गरडस पर श्रीलंका के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर निशाना साधेंगे।

जयसूर्या के हवाले से कहा गया कि उनकी (भारत) गेंदबाजी सर्वश्रेष्ठ नहीं है, इसलिए हमें एक सुगठित योजना बनानी होगी। हमारा लक्ष्य सेमीफाइनल में जीत हासिल करना है। इस मोड़ पर कुछ भी हो सकता है। इससे पहले 2002 में जब भारत और श्रीलंका सम्मिलित रूप से चैंपियंस ट्रॉफी विजेता रहे थे, श्रीलंका की कमान जयसूर्या के हाथों में ही थी। जयसूर्या ने कहा कि श्रीलंका सही समय पर रौ में आएगी।

इस समय जारी चैम्पियंस ट्रॉफी में श्रीलंका अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के हाथों हार गई थी, लेकिन इसके बाद उसने वापसी करते हुए इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष मैच जीते और सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 19, 2013, 21:48

comments powered by Disqus