Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 23:20

नई दिल्ली : भारत पहले ही चैंपियन्स ट्राफी के सेमीफाइनल में जगह बना चुका है और पाकिस्तान दौड़ से बाहर हो गया है लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि इन दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों का मुकाबला कभी औपचारिक नहीं होता है। गावस्कर ने कहा, ‘जब भारत और पाकिस्तान खेल रहे हों तो औपचारिक जैसी कोई चीज नहीं होती। दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के लिये परिणाम महत्वपूर्ण होता है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत निश्चित तौर पर जीतना चाहेगा क्योंकि इससे उसकी जीत की लय बनी रहेगी। यदि आप हारते हो तो खुद पर संदेह करने लग जाते और भारत इससे बचना चाहेगा।’
गावस्कर ने कहा कि ऑलराउंडर रविंदर जडेजा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से भारत की कल वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत की नींव रखी। जडेजा ने मैच में पांच विकेट लिए थे। उन्होंने कहा, ‘जडेजा ने मैच का पासा भारत के पक्ष में किया। वेस्टइंडीज 250 से अधिक और यहां तक कि 300 रन बनाने की स्थिति में दिख रहा था लेकिन उसने उस पिच पर अपनी गेंदबाजी से मैच का पासा पलटा जिससे अधिक मदद नहीं मिल रही थी।’ दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की तारीफ करते हुए गावस्कर ने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि उसने अपनी अच्छी फॉर्म बरकरार रखी है। उन्होंने कहा, ‘वह बहुत अच्छी फॉर्म में है और वह इसका फायदा उठा रहा है।’
भारत की सलामी जोड़ी ने टूर्नामेंट के दोनों मैचों में अच्छी शुरूआत दिलायी है और गावस्कर ने कहा कि लीग के अंतिम मैच में संयोजन में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘भारत निश्चित तौर पर अपनी इसी सलामी जोड़ी के साथ उतरना चाहेगा क्योंकि उसने उसे तेज शुरूआत दिलायी है। वे परंपरागत क्रिकेटिया शॉट खेलते हैं। उनके सबसे अच्छी खूबी विकेटों के बीच दौड़ है।’ गावस्कर ने टूर्नामेंट में भारतीय क्षेत्ररक्षण की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस विभाग में वह दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की बराबरी पर है और उसकी कोई कमजोर कड़ी नहीं है। रोहित शर्मा के बारे में उन्होंने कहा कि यदि वह भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहता है तो उसे अर्धशतकों को बड़े स्कोर में बदलना होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 23:01