Last Updated: Saturday, June 22, 2013, 20:20

बर्मिंघम : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक मानते हैं कि कल (रविवार को) आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत प्रबल दावेदार है, लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी टीम भी इतने वर्षों में पहला वनडे खिताब जीतकर रिकॉर्ड बनाना चाहेगी।
कप्तान कुक ने कल भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, भारतीय टीम काफी मजबूत है। उन्हें प्रतियोगिता में अभी तक हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है और वे काफी अच्छा क्रिकेट भी खेल रहे हैं। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनके गेंदबाज शुरूआती विकेट भी चटका रहे हैं। इसलिये उनकी टीम प्रबल दावेदार होगी।
उन्होंने कहा, लेकिन भारत के खिलाफ हमारा पिछला रिकॉर्ड काफी अच्छा है, जब वे इंग्लैंड में खेले थे। इसलिये हम निश्चित रूप से इससे प्रेरणा लेंगे। इंग्लैंड का वनडे टूर्नामेंट में रिकार्ड काफी खराब रहा है और कुक ने कहा कि वे इस इतिहास से पूरी तरह वाकिफ हैं। इंग्लैंड ने कोई भी बड़ा वनडे खिताब अपने नाम नहीं किया है, उन्हें तीन बार विश्व कप के फाइनल में और 2004 चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज से हार मिली थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 22, 2013, 20:20