Last Updated: Saturday, June 15, 2013, 15:59

कराची : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने देश की क्रिकेट व्यवस्था के खिलाफ कड़ा रवैया जारी रखते हुए कहा कि राष्ट्रीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान हैं। अख्तर ने कहा, ‘अधिकतर खिलाड़ी मैदान पर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है क्यों? क्योंकि वे मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्हें कई तरह के डर है। उस डर को हटाना होगा और यह कोच का काम है। कोच को काम खेल सिखाना नहीं है।’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट अभी अंधकार युग से गुजर रहा है। अख्तर ने चैंपियन्स ट्राफी में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद यह कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि खराब कोचिंग के कारण बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और पाकिस्तानी टीम को नये कोच की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 15, 2013, 15:59