Last Updated: Sunday, June 16, 2013, 20:27

कराची : पाकिस्तान के विवादास्पद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर चाहते हैं कि पीसीबी आस्ट्रेलिया के टाम मूडी को राष्ट्रीय टीम का कोच नियुक्त करे। टीम का हाल में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में काफी खराब प्रदर्शन रहा, जिसमें वह तीन मैचों में एक में भी जीत दर्ज नहीं कर सकी।
अख्तर ने कहा कि वह मूडी के साथ काम कर चुके हैं और वह निश्चित रूप से कह सकते हैं कि पूर्व आस्ट्रेलियाई आल राउंडर पाकिस्तानी क्रिकेट के भाग्य को बदलने की क्षमता रखता है। उन्होंने आज कहा, ‘हमारी समस्या है कि हम काफी स्तरीय खिलाड़ियों को पैदा नहीं कर रहे हैं और उन्हें निखार नहीं रहे हैं। हमें अपने सीनियर खिलाड़ियों का सम्मान करना सीखना चाहिए और उनके अनुभव का इस्तेमाल करना चाहिए।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 16, 2013, 20:27