Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 15:44

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर को कथित रूप से इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट से गंभीर तकरार के कारण न्यूजीलैंड के साथ होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी ग्रुप ए मैच से बाहर कर दिया गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एक बयान में कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर को सलाह दी कि वह ऑस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड के साथ आज होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी मैच से हट जाए क्योंकि उन्होंने सीए आचार संहिता का उल्लघंन किया है।’ वार्नर को नियम-6 के उल्लघंन के अंतर्गत रिपोर्ट किया गया है जो ‘अशोभनीय व्यवहार’ से संबंधित है। उनकी इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट के साथ रविवार को दोनों टीमों के बीच बर्मिंघम में हुए चैम्पियंस ट्रॉफी मैच के बाद कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि वार्नर ने रूट को घूंसा तक मार दिया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरूआती मैच में इंग्लैंड से 48 रन से हार गयी थी। यह घटना शराब के नशे में बर्मिंघम बार में हुई थी। सीए ने कहा, ‘टीम प्रबंधन ने सुनवाई के परिणाम के लंबित होने तक वार्नर को बाहर कर दिया है, इसका मतलब है कि वह बर्मिंघम में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले ऑस्ट्रेलिया के मैच में नहीं खेलेंगे।’
मालूम हो कि वॉर्नर स्वभाव से गुस्सैल हैं। उन्हें शराब पीने की लत है। पिछले महीने टि्वटर पर भद्दी-भद्दी गालियां पोस्ट करने के चलते उनपर 5750 डॉलर का जुर्माना लगाया गया था। पत्रकारों ने उनकी तस्वीर के साथ आईपीएल में हुई स्पॉट फिक्सिंग को लेकर खबर दी थी। आईपीएल के दौरान भी वॉर्नर ने शराब पी थी। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि आईपीएल के समापन के वक्त वॉर्नर ने शराब नहीं पी थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 15:44