वेस्टइंडीज-पाकिस्तान मैच में गेल पर सबकी नजर

वेस्टइंडीज-पाकिस्तान मैच में गेल पर सबकी नजर

वेस्टइंडीज-पाकिस्तान मैच में गेल पर सबकी नजर लंदन: पूर्व चैम्पियन वेस्टइंडीज चैम्पियंस ट्राफी ग्रुप बी के पहले मैच में शुक्रवार को पाकिस्तान से भिड़ेगा तो सभी की नजरें आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल पर टिकी होंगी।

2004 में खिताब जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम 1998 और 2006 में उपविजेता रही थी। उसके पास शानदार फार्म में चल रहा बल्लेबाज गेल हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान के पास अधिकांश खिलाड़ी युवा है हालांकि उसके कप्तान 39 वर्षीय मिसबाह उल हक टूर्नामेंट के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।

दोनों टीमों पर नजर डालें तो वेस्टंडीज का पलड़ा भारी लग रहा है। गेल, मलरेन सैमुअल्स, कीरोन पोलार्ड और केमार रोच अकेले दम पर मैच जिताने की कूवत रखते हैं। गेल और पोलार्ड प्रारूप अलग होने के बावजूद आईपीएल के शानदार फार्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। हरफनमौला ड्वेन ब्रावो भी मैच विनर हैं।

गेल ने चैम्पियंस ट्राफी मैचों में सर्वाधिक 695 रन बनाये हैं। गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के पास जेसन होल्डर जैसा छह फुट आठ इंच लंबा तेज गेंदबाज है जो स्विंग गेंदबाजों की मददगार पिचों पर कहर बरपा सकता है।

सुनील नारायण आईपीएल में अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं और उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहराना चाहेंगे।

वेस्टइंडीज को हालांकि इस साल की शुरूआत में आस्ट्रेलिया ने वनडे श्रृंखला में हराया था। अब देखना यह है कि टीम उससे उबरकर कैसे जीत की राह पर लौटती है। चैम्पियंस ट्राफी में वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा 12 मैच जीते हैं। दूसरी ओर उमर अकमल, शाहिद अफरीदी और यूनिस खान के बाहर होने के बाद उसके पास कोई बड़ा मैच विनर नहीं है। तेज गेंदबाज उमर गुल चोट के कारण बाहर हैं ।

लेकिन यदि कोई टीम अप्रत्याशित प्रदर्शन में माहिर है तो वह पाकिस्तान है। बल्लेबाजी में उसे मोहम्मद हफीज से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मध्यक्रम की कमान शोएब मलिक और मिसबाह संभालेंगे।

गेंदबाजी में पाकिस्तान के पास सात फुट एक इंच लंबा मोहम्मद इरफान, जुनैद खान और वहाब रियाज है। आफ स्पिनर सईद अजमल सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं।

टीमें : वेस्टइंडीज -ड्वेन ब्रावो (कप्तान), दिनेश रामदीन, टिनो बेस्ट, डेरेन ब्रावो, जानसन चार्ल्स, क्रिस गेल, जेसन होल्डर, सुनील नारायण, कीरोन पोलार्ड, रवि रामपाल, केमान रोच, डेरेन सैमी, मलरेन सैमुअल्स, रामनरेश सरवन, डेवोन स्मिथ।

पाकिस्तान-मिसबाह उल हक (कप्तान), नासिर जमशेद, मोहम्मद हफीज, इमरान फरहत, कामरान अकमल, शोएब मलिक, असद शफीक, सईद अजमल, जुनैद खान, मोहम्मद इरफान, असद अली, वहाब रियाज, उमर अमीन, अब्दुल रहमान, एहसान आदिल। मैच का समय- दोपहर तीन बजे से। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 7, 2013, 09:02

comments powered by Disqus