सामने कोई भी टीम हो, हमें फर्क नहीं पड़ता: कुक

सामने कोई भी टीम हो, हमें फर्क नहीं पड़ता: कुक

सामने कोई भी टीम हो, हमें फर्क नहीं पड़ता: कुककार्डिफ : काफी संघर्ष के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली इंग्लैंड टीम के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने कहा है कि सेमीफाइनल में सामने भारत हो या दक्षिण अफ्रीका, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। इंग्लैंड ने कल न्यूजीलैंड को वर्षाबाधित मैच में 10 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। यदि वह ग्रुप में शीर्ष पर रहता है तो उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा जबकि दूसरे स्थान पर रहने पर भारत से भिड़ना होगा।

कुक ने कहा, हमें कोई फर्क नहीं पडता कि सामने कौन है। हम सेमीफाइनल में पहुंचकर खुश हैं। अब सेमीफाइनल में सामने कोई भी हो, हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। 64 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने कुक ने कहा, यह तनावपूर्ण दिन था खासकर आखिरी कुछ ओवर। हमें लगा कि हम तेजी से रन बना रहे हैं लेकिन उनके गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की। खुशकिस्मत रहे कि हम मैच जीत गए। अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया। हमने फील्डिंग भी अच्छी की। बल्लेबाजी में हम 10 रन पीछे रह गए लेकिन खुशी इस बात की है कि आखिरकार सेमीफाइनल में पहुंच गए । (एजेंसी)

First Published: Monday, June 17, 2013, 11:31

comments powered by Disqus