सेमीफाइनल में पहुंचना चाहते थे: जार्ज बेली--George Bailey

सेमीफाइनल में पहुंचना चाहते थे: जार्ज बेली

सेमीफाइनल में पहुंचना चाहते थे: जार्ज बेलीलंदन : गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान जार्ज बेली ने चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद कहा कि उनका लक्ष्य 29 ओवर में 254 रन बनाकर सेमीफाइनल में प्रवेश करना था। श्रीलंका ने आठ विकेट पर 253 रन का स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया पर 20 रन की जीत से टूर्नामेंट सेमीफाइनल में जगह बनायी, जिसमें उसकी भिड़ंत 20 जून को भारत से होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिये 29.1 ओवर में 254 रन का लक्ष्य हासिल करना था लेकिन टीम ऐसा नहीं कर सकी और हार गयी।

बेली ने मैच के बाद कहा, हमारा लक्ष्य 29 ओवर में इसे हासिल करना था, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। वर्ना इस परिणाम का कोई मतलब नहीं था, सेमीफाइनल में जगह बनाना ही हमारा मुख्य लक्ष्य था। उन्होंने माइकल क्लार्क के बारे में कहा, माइकल क्लार्क में अब भी सुधार हो रहा है, आगे हमें बड़ी श्रृंखला खेलनी है। अंत में जेवियर डोहर्टी और क्लिंट मैके ने 10वें विकेट के लिये 12.1 ओवर में 41 रन की भागीदारी निभायी जो टीम की सबसे बड़ी साझेदारी थी। इसके बारे में बेली ने कहा, इन मैचों से हमें सकारात्मक चीजें भी देखने को मिली है, अंत में इन दोनों का डटे रहना अच्छा लगा। श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने से काफी खुश थे, उन्होंने कहा, हम जानते थे कि 253 रन का बचाव करना काफी कठिन था।

मैथ्यूज ने कहा, थिरिमाने और जयवर्धने ने हमारे लिये अच्छी बल्लेबाजी की, जिससे हम यह स्कोर बनाने में सफल रहे। मैं ओवल में इतने श्रीलंकाई दर्शक कभी नहीं देखें हैं, हमें अच्छा समर्थन मिला। उन्होंने कहा, हमारा पहला लक्ष्य सेमीफाइनल में प्रवेश करना था। आज हम जश्न मनायेंगे। महेला जयवर्धने ने नाबाद 84 रन की पारी खेली, जिससे उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 11,000 रन भी पूरे किये।

उन्होंने कहा, 11000 रन बनाकर अच्छा महसूस हो रहा है। लेकिन इस मैच में जीत दर्ज करना सबसे ज्यादा खुशी की बात रहा। हमें काफी कड़ा और जूनुनी क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन हमें क्रिकेट का लुत्फ उठाने की भी जरूरत है। बीते समय में हमारी सफलता का यही मंत्र रहा है और उम्मीद है कि यह भविष्य में भी जारी रहेगा। इस अनुभवी पूर्व कप्तान ने कहा, सीनियर खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी है और एंजी (एंजेलो मैथ्यूज) की मदद करना हमारा काम है, जिससे हम सभी को खुशी मिलती है। अब हम सेमीफाइनल मैच पर ध्यान लगायेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 09:24

comments powered by Disqus